गाजीपुर, अगस्त 12 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के हसनपुर डगरा गांव में किराए की दुकान को खोलने गए आरएसएस के जिला पदाधिकारी और नगर निवासी सर्राफा व्यवसायी, उनके मित्र को एक मनबढ़ ने पीट दिया। दुकान खोलने पर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने सैदपुर कोतवाली में नामजद तहरीर दी। पुलिस जांच कर रही है।नगर के वार्ड 13 निवासी हरिशरण वर्मा पुत्र हीरालाल वर्मा आरएसएस के जिला सेवा बौद्धिक प्रमुख पद पर है और सर्राफा व्यवसायी भी है। उन्होंने हसनपुर डगरा निवासी उर्मिला देवी के मकान में नई दुकान खोलने के लिए उनका कमरा किराए पर लिया है। तहरीर देकर हरिशरण ने बताया कि सोमवार क़ो दोपहर वह अपने मित्र नगर निवासी अनिल सोनकर के साथ जब वो फर्नीचर, सामान आदि लेकर दुकान में पहुंचे तो वहां रफ्फीपुर गाँव निवासी मनबढ़ सुनील यादव ने हमे और हमारे मित्र क़ो ...