लखीमपुरखीरी, मार्च 18 -- बेहजम। सोमवार की सुबह कस्बे में दुकान खाली कराने को लेकर दो पक्षो में झड़प हुई है। जिसमे नीमगांव पुलिस ने दोनों पक्षो के तीन-तीन लोगों को शांति भंग में चालान भेजा है। निजामुद्दीन ने बताया कि उन्होंने ने एक महीने पहले जलालू मास्टर से मकान खरीदा था। जिसके आगे अतीक पुत्र जमील अपना लकड़ी ठेला रखकर मुर्ग़े का मीट बेचते थे। जब उनसे लकड़ी का ठेला हटाने को कहा तो वह आज कल कहकर टालता रहा। पीड़ित अपना बैनामा का कागज लेकर पुलिस के पास गया। पुलिस के कहने पर भी उसने होली करके ठेला हटा लेने की बात कही है। जब आज फिर नियामुद्दीन के ठेला हटाने को कहा तो दोनों पक्षो में मारपीट होने के आसार को लेकर पुलिस को सूचना मिली। पुलिस फौरन मौके पर जाकर इमरान, रिजवान, शाबान पुत्र निजामुद्दीन व दूसरे पक्ष जमील व उसके दो बेटों को शकील,और अतीक को कब्ज...