गाजीपुर, नवम्बर 22 -- सेवराई। गहमर थाना क्षेत्र के सतरामगंज बाजार एवं आसपास के क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है। शुक्रवार की देर शाम स्थानीय निवासी रविशंकर श्रीवास्तव अपनी बाइक को रेलवे क्रॉसिंग के उस पार स्थित एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान के सामने खड़ी किए थे। वह बाजार करने चले गए। कुछ देर बाद जब वे वापस लौटे तो बाइक मौके से गायब मिली। उन्होंने तुरंत ही घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस पता नहीं लगा सकी। लगातार हो रही चोरियों को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...