बस्ती, जुलाई 11 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के मड़वानगर स्थित एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान के सामने रखी करीब 80 कुंतल सरिया को चोर ट्रक पर लादकर उठा ले गए। चोरों ने पहले दुकान के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा व बल्ब तोड़ा। इसके बाद ट्रक को दुकान के सामने लगाकर उस पर सरिया लादकर भाग निकले। सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्धों की तस्वीर कैद हुई है। पुलिस आसपास के प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। कोतवाल दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि कारोबारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चोरों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। शहर कोतवाली के मड़वानगर निवासी मनीष कुमार सिंह ने मड़वानगर में स्थित शुभम होटल के बगल में न्यू जनता बिल्डिंग मैटेरियल के नाम से दुकान खोल रखी है। उनके दुकान के सामने बड़ी मात्रा में लोहे की सरिया रखी हुई ...