देवघर, नवम्बर 22 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के गंभरियाटांड़ गांव में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात सामने आई है। घटना के संबंध में खोरीपानन गांव निवासी पीड़ित प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि बीते 14 नवंबर की देर शाम वह धान काटने के लिए मजदूरों की तलाश में गंभरियाटांड पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल एक दुकान के सामने खड़ी कर दी और मजदूरों की खोज में चले गए। करीब आधे घंटे बाद लौटने पर उनकी मोटरसाइकिल गायब मिली। आसपास के क्षेत्र में काफी खोजबीन करने के बावजूद वाहन का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पीड़ित ने जसीडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...