बांका, जुलाई 10 -- पंजवारा(बांका), निज प्रतिनिधि। पंजवारा थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव से एक 20 वर्षीय लड़की के लापता होने की घटना सामने आई है। बुधवार को लड़की के पिता ने पंजवारा थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री को ढूंढने की गुहार लगाई है।दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह उनकी पुत्री गांव के ही किराना दुकान में घरेलू सामानों की खरीदारी के लिए गई थी।जहां से काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गई,परंतु उसकी कोई जानकारी नहीं मिली।जिसके बाद सगे संबंधियों के यहां भी उसे तलाशा गया, लेकिन कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। जिसके बाद थकहार कर बुधवार को उन्होंने स्थानीय थाना में अपनी पुत्री की गुमशुदगी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।वहीं इस मामले पर एसएचओ मनीष कुमार ने बताया कि लड़की के लापता होने के मामले में प्राप्त आवेदन के ...