मैनपुरी, अक्टूबर 16 -- मैनपुरी। शहर में चोरों की सामत आई हुई है। पुलिस रात भर गश्त करती है और दिन में भी सुरक्षा प्रबंधों को लेकर अलर्ट रहती है। यही वजह है कि शहर में जहां भी किसी कारोबारी या दुकानदार का सामान छूटता है वह चोरी नहीं होता बल्कि रात गुजरने के बाद सुबह मौके पर ही मिल जाता है। शहर के तांगा स्टैंड के निकट एक कारोबारी के कर्मचारी की स्कूटी दुकान के बाहर छूट गई। कारोबारी घर चला गया। सुबह उसे ध्यान आया तो वह दौड़कर दुकान पर पहुंचा और स्कूटी को वहीं पाकर कहने लगा कि शहर की पुलिस का डर चोरों में समा गया है। शहर के तांगा स्टैंड के निकट एनएमबी मिष्ठान भंडार के एक कर्मचारी ने अपनी ड्यूटी पूरी की और रात को साथी की बाइक पर बैठकर घर चला गया। उसे ध्यान ही नहीं रहा कि उसकी स्कूटी दुकान के बाहर खड़ी है। सुबह जब उसकी नींद खुली और स्कूटी का ख्...