गिरडीह, जनवरी 25 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसिया स्थित बर्मन टेन्ट हाउस दुकान के बाहर शेड में शनिवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। शव की पहचान देवरी थाना क्षेत्र के कोसोगोन्दोदिघी गांव निवासी 48 वर्षीय सुरेश पाण्डेय के रूप में हुई है। अचानक ठंड लगने से सुरेश की मौत होने की आशंका है। सुरेश घूम-घूम कर मांग कर अपना जीवन निर्वहन करता था। शव मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के निर्देश पर मुफस्सिल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल की। इसके बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही शव का शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन पहुंचे और शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गये। मृतक के भाई अशोक पाण्डेय ने पुलिस को बताया कि उसका बड़े भाई सुरेश पांडेय यदाकदा ...