बलरामपुर, जुलाई 4 -- तुलसीपुर। नगर के नई बाजार श्रीराम जानकी मंदिर के निकट निवासी व्यवसाई जतिन अग्रवाल स्कूटी से बाजार से लौटे थे। वह स्कूटी दरवाजे के पास खड़ी कर दुकान में चले गए। करीब आधे से पौन घंटे के अंदर ही अचानक खड़ी स्कूटी से धुआं निकला और क्षण भर में आग का गोला बन गया। देखते ही देखते स्कूटी जलकर राख हो गई। किसी तरह आधे घंटे बाद आग पर नियंत्रण पाया गया, लेकिन स्कूटी बुरी तरह जल चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...