बस्ती, नवम्बर 6 -- बस्ती। रुधौली पुलिस ने रुधौली कला गांव में दुकान से चोरी करने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में ललन सोनी निवासी रुधौली कला थाना रुधौली ने बताया कि बस्ती-बांसी मुख्य मार्ग पर उनकी दुकान है। अज्ञात चोर उनकी दुकान पर आए और बड़ा और छोटा बाक्स ताला तोड़कर उठा ले गए। बाक्स में रखा जेवर, 400 ग्राम का चांदी का पावजेब, करधन, तीन सोने की अंगूठी, सोने की चेन और 25 हजार रुपया चोरी हो गया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...