बिजनौर, जून 28 -- हल्दौर। थाना क्षेत्र के गांव पावटी में चोरों ने देर रात एक स्थानीय चाय की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। दुकानदार के अनुसार का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान में रखी नगदी, एक गैस सिलेंडर मोबाइल, बैटरी और भगौने ,कुछ दैनिक उपयोग की वस्तुएं चोरी कर लीं । जब सुबह दुकान शुक्रवार को जब दुकानदार खोलने पहुंचे, तो चोरी का पता चला पीड़ित दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी।थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज छानबीन कर संदिग्धों की पहचान करने में जुटी है। उधर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार बैंसला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...