गाज़ियाबाद, दिसम्बर 24 -- गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र के सूर्य एनक्लेव में दिनदहाड़े जनरल स्टोर से दो मोबाइल फोन चोरी होने का मामला सामने आया है। सूर्य एनक्लेव निवासी खजान सिंह ने बताया कि आठ दिसंबर को एक युवक बाइक से उनकी दुकान पर आया। उसने पहले चीनी का रेट पूछा और फिर पांच किलो चीनी मांगी। वह जब बोरे से चीनी तौलकर पॉलीथिन में भरने में व्यस्त थे, तभी मौके का फायदा उठाकर युवक काउंटर पर रखे उनके दो मोबाइल फोन उठा ले गया और तेजी से बाइक पर फरार हो गया। घटना के संबंध में पीड़ित ने 23 दिसंबर को नगर कोतवाली में शिकायत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...