गोरखपुर, जून 19 -- बड़हलगंज। इलाके के रामलीला रंगमंच के बगल मे स्थित जूता-चप्पल की दुकान के कैश बॉक्स से 2.75 लाख रुपये गायब हो गए। पीड़ित राकेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पड़ताल कर रही है। पीड़ित राकेश कुमार ने तहरीर में लिखा है कि 11 जून को रामलीला रंगमंच के बगल मे स्थित अपनी आधुनिक शू सेंटर की दुकान के काउंटर मे 2.75 लाख रुपये रखा था। तीन बजे के करीब वह लघुशंका करने गया था। शाम पौने सात बजे जब काउंटर खोला तो रुपये गायब था। एसओ चंद्रभान सिंह ने कहा कि पुलिस मामले के पर्दाफाश में लगी है। सीसीटीवी कैमरे मे एक युवक दिखाई पड़ रहा है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...