वाराणसी, फरवरी 13 -- वाराणसी। डीएम एस. राजलिंगम ने गुरुवार को मैदागिन के आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया और दुकानदारों से अपील की, कि वे सामान दुकान के अंदर ही रखें, ताकि आवागमन में बाधा न पहुंचे। एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने व्यवस्थाओं के सम्बंध में जानकारी दी। श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि कतारबद्ध होकर चलते रहें। अनावश्यक भीड़ न लगाएं। सिविल डिफेंस के लोगों को तैनात करने का निर्देश दिया। ज्यादा भीड़ को देखते हुए मालवीय मार्केट से लाइन में लोगों को गुरुनानक और नेहरू मार्केट वाली गलियों में शिफ्ट करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...