हरिद्वार, नवम्बर 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। ज्वालापुर क्षेत्र में रविवार देर शाम दुकान के अंदर घुसकर युवक पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावर ने हाथ में पहनी लोहे की वस्तु से युवक के सिर पर वार किया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला चाकलान धीरवाली निवासी विनय भारद्वाज ने पुलिस को बताया कि रविवार रात करीब साढ़े सात से आठ बजे के बीच उनका पुत्र तनिष्क दुकान पर बैठा था। तभी मोहल्ले का ही युवराज चाकलान अपने एक साथी के साथ दुकान में जबरन घुस आया। आते ही युवराज ने तनिष्क के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और अचानक उस पर हमला बोल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...