बस्ती, जुलाई 15 -- बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के दसकोलवा में बिजली का तार जोड़ने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि दुकान में घुसकर विपक्षियों ने बुरी तरह से मारापीटा, जिससे एक युवक बेहोश हो गया। वीडियो बनाने पर मोबाइल भी छीनकर तोड़ दिया। थाना प्रभारी शशांक शेखर राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायल का मेडिकल कराया जा रहा है। घटना की जांच एसआई अनस अख्तर को सौंपी गई है। लालगंज थानाक्षेत्र के दसकोलवा निवासी गौरव पांडेय ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे विपक्षियों ने बिजली का तार जोड़ने को लेकर उनके छोटे भाई वैभव पांडेय को अपशब्द कहा। विवाद करने पर भाई ने डायल-112 पर फोन कर दिया। पीआरवी पहुंची तो स्थिति सामान्य हो गई। आरोप है कि पुलिस के जाने के थोड़ी...