फरीदाबाद, मई 24 -- पलवल, संवाददाता। गदपुरी थाना अंतर्गत चोरों ने परचून की दुकान की दीवार तोड़कर उसमें से हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। गांव धतीर निवासी सुरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव में उसकी परचून की दुकान है। रोजाना की तरह वह 21 मई की शाम दुकान बंद कर घर चला गया था। दूसरे दिन सुबह आया तो देखा कि दुकान की दीवार टूटी हुई थी। अंदर जाकर देखा तो दुकान से हजारों रुपये का सामान गायब था। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...