मधेपुरा, अगस्त 12 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि । पोखराम परमानंदपुर पंचायत के वार्ड पांच व छह के पीडीएस दुकान की जांच करने गए एमओ के साथ बदसलूकी का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में एमओ प्रभाष कुमार मंडल ने डीलर चंद्रकिशोर यादव सहित चार लोगों के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया है। एमओ ने बताया कि जन वितरण प्रणाली में अनाज गबन के आरोप की जांच करने सोमवार वे पोखराम वार्ड पांच-छह पीडीएस दुकान पर गए थे। इस दौरान डीलर और उसके समर्थकों ने बदसलूकी की। उनलोगों ने धक्का-ु मुक्की की। एमओ का आरोप है कि इन लोगों ने लाभार्थियों को डराया-धमकाया। सभी आरोप को पीडीएस दुकानदार चंद्रकिशोर यादव निराधार बताते हुए कहा कि जान बुझकर फसाने की साजिश की जा रही है। कहा कि वहां पब्लिक ने उनके साथ क्या किया हम नहीं जानते हैं। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त...