नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। लालकिला धमाके के दो दिन बाद जांच में नया सुराग मिला है। गुरुवार को धमाका स्थल से करीब 300 मीटर दूर लाजपत राय मार्केट की एक दुकान की छत से एक कटा हुआ हाथ बरामद किया गया। स्थानीय लोगों ने इसे देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने हाथ और आसपास मिले कुछ शव के टुकड़ों को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि यह अंग उसी व्यक्ति का हो सकता है जो धमाके में मारा गया था। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया है ताकि अन्य साक्ष्य भी मिल सकें। विशेषज्ञ टीम अब डीएनए परीक्षण के जरिए अंग की पहचान करने में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि यह बरामदगी धमाके की दिशा और विस्फोट की तीव्रता समझने में अहम साबित हो सकती है।

हिंदी हिन...