सोनभद्र, जनवरी 22 -- मधुपुर। सुकृत चौकी क्षेत्र के मधुपुर बाजार में बुधवार की रात चोर एक किराने की दुकान की खिड़की तोड़कर नकदी और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर उठा ले गए। दुकानदार जब सुबह दुकान पहुंचा तो उसे घटना की जानकारी हुई। हिन्दुआरी चौकी क्षेत्र के तिनताली गांव निवासी पंकज सिंह की सुकृत चौकी क्षेत्र के मधुपुर बाजार में किराने की दुकान है। बुधवार की शाम को वह दुकान बंद कर अपने घर चले गए। गुरुवार की सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो वहां का नजारा देख अवाक रह गए। दुकान की खिड़की टूटी हुई थी। उन्होंने बताया कि चोर रस्सी के सहारे दो मंजिले पर चढे़ और खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने अंदर घुसकर गल्ले को तोड़कर उसमें रखा नकद, लैपटाप और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर उठा ले गए। पंकज ने बताया कि चोरों ने दुकान भी आग भी लगा दी थी, बाद में उसे बुझा भी दिया। पंकज स...