गाज़ियाबाद, जुलाई 28 -- लोनी, संवाददाता। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र की राहुल गार्डन कॉलोनी में चोरों ने किराना की दुकान की खिड़की उखाड़कर नगदी समेत लाखों का माल चोरी कर लिया। एक जुलाई की रात को हुई वारदात में पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो पीड़ित ने पुलिस आयुक्त कार्यालय में गुहार लगाई है। राहुल गार्डन कॉलोनी निवासी रवि ओला ड्राइवर है। उनकी पत्नी नंदिनी ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर उनकी किराना की दुकान हैं। दो जुलाई की सुबह पति दुकान पर पहुंचे तो दुकान के ऊपर बनी खिड़की टूटी मिली। छह हजार रुपये के सिक्के, एक डिब्बे में रखे 72 हजार रुपये की नगदी, तेल, सिगरेट व तार समेत लाखों का माल गायब था। आरोप है कि कॉलोनी में रहने वाले दो युवकों ने ही चोरी की है। स्थानीय पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो उन्होंने पुलिस आयुक्त कार्यालय में गुहार लगाई।

हिंदी हिन्दुस्ता...