बगहा, जून 30 -- बेतिया, नगर प्रतिनिधि। जिला परिषद के दुकाने के किराये में अप्रत्याशित वृद्वि करना व्यवसायियों के भवष्यि से खिलवाड़ है। ऐसा कर जिला परिषद प्रशासन उनके व्यवसाय को बंद कराना चाहता है। उक्त बातें सिकटा विधायक बीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने सोमवार को जिप कार्यालय में धरने पर बैठे व्यवसायियों को संबोधित करते हुए कही। वही माले नेता सुनील राव ने कहा कि जिला परिषद प्रशासन के मनमाने रवैया से सैकड़ों परिवार पर आर्थिक संकट आ जाएगा। व्यवसायियों का व्यवसाय चौपट हो जाएगा। वही दुकानदार राहुल शर्मा ने कहा कि भाड़ा नियम संगत बढाना चाहिए। जबकि प्रशासन सीधे दस गुणा भाड़ा के बढ़ोतरी कर व्यवसाय को चौपट करने पर उतारु हो गयी है। वही धरने के समर्थन में बैठे राणा विजय सिंह ने भी इस अप्रत्याशित भाड़ा बढ़ोतरी पर कड़ी आपति जतायी। धरना के उपरांत दुकानदारों का एक श...