गढ़वा, नवम्बर 19 -- कांडी। थानांतर्गत कांडी निवासी अनिल प्रसाद के बर्तन दुकान से दुकान का ही स्टॉफ 85 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। घटना 18 नवंबर सुबह सात बजे की है। पीड़ित अनिल ने थाना में उक्त बाबत आवेदन दिया है। उन्होंने बताया है कि दुकान का स्टॉफ परदेसी उरांव गुमला जिलांतर्गत कुमाड़ी गांव का रहने वाला है। दुकान का चाबी देकर दुकान खोलने को बोला। उसने दुकान खोलने के बाद दुकान का दराज खुला देखकर उसमें रखे नगद 85 हजार रुपया लेकर फरार हो गया। वह दुकान खुला छोड़कर भाग गया। उसके बाद आसपास खोजबीन की गई पर कहीं पता नहीं चला। प्रभारी थाना प्रभारी रॉबिन उरांव ने बताया कि आवेदन मिला है। पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...