रांची, नवम्बर 18 -- रांची। धुर्वा शर्मा मार्केट स्थित दुकानदार रूबी देवी ने शंभू प्रसाद गुप्ता पर मारपीट और दुकान का सामान फेंकने का आरोप लगाया है। रूबी देवी ने शंभू प्रसाद गुप्ता के खिलाफ धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। रूबी देवी ने पुलिस को बताया कि आरोपी शंभू ने उनके साथ सोमवार को मारपीट की। उनकी दुकान में रखा सामान फेंक दिया। उनके गल्ले से तीन हजार रुपए निकाल लिया। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...