बाराबंकी, नवम्बर 24 -- मसौली। थाना क्षेत्र के कस्बा शहाबपुर में चोरों ने एक मोबाइल की दुकान की शटर का ताला तोड़कर नये एवं पुराने मोबाइल और 90 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर मसौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया। मसौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम शहावपुर निवासी मो. रकीब पुत्र मो. शफीक की मोबाइल की दुकान शहाबपुर चौराहे पर है। रविवार की रात करीब 2.30 बजे चोरों ने इनकी दुकान की शटर का ताला तोड़ कर दुकान में रखी पुराना व नया टच मोबाइल व 90 हजार रुपये नगदी पार कर दी। दुकान में लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई। तहरीर के आधाार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...