किशनगंज, नवम्बर 21 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के सुभाषपल्ली स्थित पान की दुकान से दुकान का शटर काटकर 55 हजार रुपए नगदी व मोबाइल की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर दुकान संचालक इरशाद आलम ने सदर थाना में एक आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन के अनुसार दुकान संचालक गुरुवार की सुबह जब दुकान खोलने और तो दुकान का शटर और ताला टूटा हुआ देखा। दुकान के अंदर प्रवेश किया तो देखा की दुकान से 55 हजार रुपए नगदी और एक मोबाइल फोन की चोरी कर ली गई। घटना की सूचना सदर थान की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...