श्रावस्ती, नवम्बर 18 -- श्रावस्ती,संवाददाता। खाद बीज की दुकान का शटर तोड़ कर चोरों ने एक लाख 35 हजार रुपए चुरा लिया। सीसीटीवी कैमरे में चोरों की करतूत कैद हो गई। पुलिस ने मामले की खोजबीन शुरू की दी है। गिलौला थाना क्षेत्र के मोहमदा पुर निवासी राजू मिश्रा बहराइच बलरामपुर बौद्ध परिपथ पर अपने निजी मकान में खाद बीज़ की दुकान करता है। रोज की तरह सोमवार की रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर मोहमदापुर गांव स्थित अपने घर चला गया। राजू ने बताया कि रात में गेहूं के बीज़ की खेप आनी थी जिसे देने के लिए एक लाख 30 हजार रुपए बैग में लाकर में रख कर चला गया। रात में तीन चोर चेहरे पर गमछा बांध कर आए और सब्बल से शटर तोड़ दिया। इसके बाद दुकान के तीन लाकर तोड़ दिए। इसके साथ ही रुपयों से भरा बैग तथा दूसरे लाकर ने छह हजार रुपए चुरा लिए। राजू मिश्रा जब सुबह दुकान खोलने ...