मिर्जापुर, मई 13 -- अहरौरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकजाता गांव के पास तास्वी इंजीनियरिंग वर्क शॉप व माँ विंध्यवासिनी मशीनरी स्टोर का रविवार की रात चोरों ने शटर चाड़कर लाखों रुपए का माल पार कर दिया। चौक बाजार निवासी दुकान स्वामी संतोष केसरी ने बताया कि उनका पुत्र मयंक केसरी सोमवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो शटर चड़ा और छत का दरवाजा टूटा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। चोर हैंड कटर मशीन 2, आर्मचर 48, कटिंग ब्लेड 80 पीस उठा ले गए हैं। प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की चोरी की सूचना मिली है। अभी तहरीर नहीं मिली है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...