चतरा, नवम्बर 21 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक मोड में संचालित जनता ट्रेंडर्स सीमेंट दुकान में गुरुवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने शटर काटकर अलमारी में रखे नगद 70 हजार रुपए की चोरी कर ली। इस बावत दुकानदार दयाशंकर दांगी के ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है। भुक्तभोगी ने बताया कि शाम को दुकान बंद कर घर सोने के लिए चले गए शुक्रवार के सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर काट कर अलमारी के ताला तोड़कर नगद 70 हजार रुपए चोरी हो गई। इधर पुलिस प्रशासन की सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंचकर जांच किया। वहीं चोरों को धड़ पकड़ को लेकर छापामारी अभियान भी चलाया जा रहा है। प्रखंड में चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है, कि हर सप्ताह किसी न किसी घर में अज्ञात चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं ।चोरी की घटना से पुलिस प्रशासन के लिए सर ...