मुजफ्फरपुर, फरवरी 5 -- सकरा। थाना क्षेत्र के गन्नीपुर बेझा गांव में मंगलवार की रात चोरों ने किराना दुकान का शटर काटकर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली है। वहीं, मेहसी ऐतवार हाट चौक स्थित ग्राहक सेवा केंद्र का भी शटर का ताला काटकर चोरी का प्रयास किया गया। किराना दुकानदार नितेश कुमार ने पुलिस को बताया कि बुधवार की सुबह ग्रामीण ने फोन कर घटना की जानकारी दी। चोरों ने नकद 20 हजार के साथ अन्य सामान की चोरी की है, जिसकी कीमत करीब 70 से 80 हजार रुपये होगी। उधर अभिषेक कुमार ने बताया कि चोरों ने सीएसपी सेंटर का ताला काटकर चोरी की प्रयास किया है। थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...