कानपुर, दिसम्बर 8 -- कानपुर, संवाददाता। जनरल गंज में कपड़ा कारोबारी की दुकान का शटर काटकर 8 लाख रुपये की चोरी। आरोपितों ने पहले गैस कटर से दुकान का शटर काटा। उसके बाद दुकान के अंदर दाखिल होकर 8 लाख रूपये की नगदी ले गए। घटना के बाद व्यापारियों ने पुलिस गश्त को लेकर आक्रोश जताया। साकेत नगर निवासी रमेश चंद्र की जनरल गंज में विनोद साड़ी सेंटर के नाम से दुकान है। वह हार्ट पेशेंट होने के कारण एक सप्ताह पहले स्टंट डलवाने लखनऊ गए थे। इस दौरान उनके बेटे हिमांशु दुकान संभाल रहे थे। शनिवार रात को वह दुकान बंद करके गए थे। सोमवार को जब वह दुकान खोलना लौटे तो दुकान का शटर कटा हुआ था। साथ ही दुकान के अंदर लगा कांच का गेट टूटा हुआ था। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो गुल्लक में रखे करीब आठ लाख रूपये नगद गायक थे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद...