सहारनपुर, मई 24 -- कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव सलेमपुर गदा में गुरुवार की देर रात चोरों ने एक परचून की दुकान का शटर उखाड़ कर करीब 15 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित में घटना की तहरीर पुलिस को देकर कारवाई मांग की है। पुलिस को दी गई तहरीर में गांव सलेमपुर गदा निवासी सतीश कुमार सैनी ने बताया कि गांव में ही मैन रोड पर उसकी परचून की दुकान है। रात किसी समय चोरों ने दुकान का शटर उखाड़ कर कोल्ड ड्रिंक, दालें, तेल व रिफाइंड आदि करीब 15 हजार रुपये की कीमत का सामान चोरी कर लिया। घटना का पता सुबह चल सका। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...