पटना, सितम्बर 10 -- दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड में बैंक ऑफ इंडिया के पास छह बदमाशों ने एक इलेक्ट्रिक दुकान का शटर उखाड़कर करीब पौने छह लाख नकद और डेढ़ लाख रुपए का सामना चोरी कर ली। सूचना पाकर दुकानदार अश्विनी कुमार और डायल 112 की पुलिस पहुंची। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी घटना कैद है। विष्णु बिहार कॉलोनी निवासी अश्विनी कुमार ने बताया कि गोला रोड बैंक ऑफ इंडिया के पास उनका इलेक्ट्रिक दुकान है। मंगलवार अल सुबह करीब साढ़े तीन बजे कॉलोनी के गार्ड द्वारा दुकान का शटर उखड़ाने ने जानकारी मिली। दुकान पर पहुंचे तो देखा कि शटर उखड़ा हुआ है। गल्ला और दराज टूटा है। उसमें रखे 20 हजार रुपये, महाजन और सामान खरीदने के लिए दूसरे दराज में रखे साढ़े पांच लाख रुपये गायब है। साथ ही करीब डेढ़ लाख रुपए का बिजली के सामान भी गायब थे। दुकान ...