देहरादून, जुलाई 25 -- देहरादून। देहराखास में दुकान का लॉक तोड़कर अंदर से नगदी चोरी कर ली गई। मनीष अग्रवाल निवासी ईस्ट पटेलनगर ने गुरुवार को तहरीर दी। बताया कि बीते बीस जुलाई को दोपहर 1:30 बजे वह अपनी क्लोजसेट कलेक्शन नाम से दुकान का शीशे का गेट लगाकर दोपहर का भोजन करने चले गए। शाम साढ़े चार बजे वापस लौटे। इस दौरान देखा कि शीशे के गेट का लॉक टूटा था। अंदर गल्ले में रखे बीस हजार रुपये नगद चोरी हो गए थे। आसपास के सीसीटीवी चेक किए तो उसमें एक युवक दिखाई दिया। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...