मोतिहारी, फरवरी 22 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि स्थानीय व रेल पुलिस के सीमा विवाद में नो मेंस लैंड का रूप ले चुके रेलवे के मालगोदाम के आसपास का क्षेत्र असमाजिक तत्वों का अभयारण्य बन गया है। शुक्रवार की रात इस क्षेत्र में अवस्थित अनुराग कुमार की दूकान का ताला तोड़ चोरों ने डेढ़ हजार नकद सहित करीब 25 हजार रूपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली। दूकानदार के अनुसार चोरी गये सामानों में कीमती सिगरेट के पैकेट व शिखर गुटका आदि मुख्य रूप से शामिल हैं। छोटी छोटी चोरियां व छीन झपट की घटनायें तो अक्सर होती रहती हैं लेकिन विगत 3 फरवरी को यह क्षेत्र खासा चर्चा में रहा जब घात लगाये बदमाशों ने अजय कुमार समदर्शी से 1.15लाख रूपये पिस्तौल की नोक पर लूट लिया। दो दिनों तक सीमा विवाद में उलझे इस घटना की प्राथमिकी पुलिस अधीक्षक के आदेश पर स्थानीय थाने में दर्ज की गयी ...