मोतिहारी, मार्च 11 -- चिरैया, निज संवाददाता । थाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर चौक स्थित प्रिंस प्रिंटिंग प्रेस व स्टूडियो का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने करीब ढाई लाख रूपये की संपत्ति चोरी कर ली है। मामले को लेकर दुकानदार व मीरपुर गांव निवासी अनिल कुमार ने एफ आई आर दर्ज कराने के लिए थाना में एक आवेदन पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि हमेशा की तरह रात नौ बजे दुकान बंद कर घर चले गए। सोमवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था और वीडियो कैमरा,प्रिंटर सहित करीब ढाई लाख का सामान गायब था। घटना की खबर मिलते ही चिरैया पुलिस वहां पहुंच कर मामले की जांच किया है। थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने बताया कि एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र चोरों को चिन्हित कर पकड़ लिया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...