चक्रधरपुर, दिसम्बर 3 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर-आनंदपुर मुख्य मार्ग स्थित लक्ष्मीपुर गांव में बीते रात चोर ने एक दूकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे 95 हजार रूपये चोरी कर ली। घटना बीते सोमवार रात को है। मामले की जानकारी मंगलवार की सुबह तब हुई ज़ब दूकान के मालिक आनंद देवगम अपने दुकान पहुंचे। वहीं घटना को लेकर मंगलवार को उन्होंने मनोहरपुर थाना में मामले की जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई है। घटना के बावत आनंद ने बताया की मंगलवार की सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो उन्होंने देखा की दुकान का ताला टुटा हुआ है, और दुकान के लॉकर में नकद रखे गए 95 हजार नकद रूपये की चोरी कर ली गई है। सीसीटीवी में कैद हुई वारदात : आनंद ने घटना को लेकर बताया की चोरी की पूरी वारदात दूकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। उन्होंने सीसीटीवी का...