फरीदाबाद, सितम्बर 27 -- पलवल,संवाददाता। कैंप थाना क्षेत्र से चोरों ने एक विधवा महिला की कॉस्मेटिक की दुकान का ताला तोड़कर नगदी व सामान को चोरी कर लिया। पीड़िता ने सुबह दुकान को देखा तो सामान फैला हुआ था। जिसकी सूचना उसने तुरंत पुलिस को दी, कैंप थाना पुलिस ने जांच करने के बाद चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कैंप थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल के अनुसार, शमशाबाद कॉलोनी निवासी वीरवती ने दी शिकायत में कहा है कि उसके पति हरि सिंह की मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद उसने अपने परिवार के पालन पोषण के लिए किठवाड़ी रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे कॉस्मेटिक की दुकान खोली हुई है। उसकी कमाई व परिवार के लालन-पालन का एकमात्र यही साधन है। शिकायत में कहा है कि वह बीती शाम के करीब नौ बजे अपनी दुकान को बंद करने के बादअपने घर चली गई। सुबह जब वह दुकान खोलने के...