गोरखपुर, जुलाई 11 -- चिलुआताल। चिलुआताल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मजनू चौकी क्षेत्र के जगतबेला रेलवे स्टेशन के बगल में संचालित किराने की दुकान का ताला तोड़ कर चोर हजारों का सामान उठा ले गए। सुबह चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मजनू चौकी क्षेत्र के मझिगांवां निवासी विजय पुत्र मुरारी गुप्ता जगतबेला रेलवे स्टेशन के बगल में किराने की दुकान चलाते हैं। बुधवार की रात दस बजे दुकान बन्द कर घर चले गए। सुबह छह बजे दुकान पर पहुंचने पर देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था शटर उठा कर चेक किया तो नगदी सहित कुछ सामान गायब मिला। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...