सीतापुर, जुलाई 1 -- केसरीगंज, संवाददाता। लहरपुर के मुख्य प्रवेश द्वार बिसवां गेट पर बीती रात चोरों ने लाखों रुपए के सामान पर हाथ फेर दिया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल की। नसीम पुत्र शकील निवासी मोहल्ला ठठेरी टोला ने बताया कि उनकी दुकान लहरपुर गेट पर स्थित है जो कि रात के बारह बजे बंद करके घर गया था। तभी कुछ चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर लगभग एक लाख रुपए का सामान चोरों ने चोरी कर लिया। दुकान की खिड़की को उसी तरह बंद कर ताले को धागे के सहारे लटका दिया गया। बताया जा रहा है कि घटना स्थल से चंद कदमों की दूरी पर पिकेट की तैनाती रहती है। कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर के घटना के संबंध में अवगत कराया है। वहीं, लहरपुर पुलिस भी जांच कर कार्यवाही करने की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...