पीलीभीत, मई 23 -- पूरनपुर। गांव चंदिया हजारा में चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखी एक लाख रुपये की नगदी और सामान पार दिया। इसके अलावा दानपात्र के रुपये भी चोरी कर लिए। घटना की तहरीर चौकी पर दी गई है। गांव के रहने वाले सूरज मालाकार की गांव में ही किराने की दुकान है। बुधवार की देर रात वह दुकान बंद घर चले गए। सुबह आकर देखा तो दुकान के ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। दुकान में रखी एक लाख रुपए की नगदी भी गायब थी। करीब पचास हजार रुपये का सामान भी चोर समेट ले गए। इसके अलावा गोकुलधाम मंदिर के दानपात्र से भी धनराशि पार कर दी। मामले की दुकानदार ने चौकी पर तहरीर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...