बिहारशरीफ, मई 31 -- दुकान का ताला काटकर चार लाख का आभूषण चुराया सिरारी थाना क्षेत्र के सिरारी बाजार की घटना अज्ञात के खिलाफ एफआईआर, छानबीन में जुटी पुलिस तीन दिन पहले दुकानदार से हुई लूट मामले का उद्भेदन फोटो 31 शेखपुरा 03 - लूटपाट के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के सिरारी थाना क्षेत्र के सिरारी बाजार में चोरों ने आभूषण दुकान का ताला काटकर करीब चार लाख रुपए का आभूषण चुरा लिया। घटना के संबंध में दुकानदार शिवम कुमार द्वारा थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। दुकानदार मूल से नालंदा जिला के हरनौत का रहने वाला है। वह दो माह पहले ही सिरारी में दिनेश सिंह के मार्केट में किराया पर दुकान खोला था। दुकानदार प्रतिदिन अपने जीजा के घर के वारिसलीगंज से आता जाता था। शनिवार की सुबह दुकानदार जब दुकान खो...