लखनऊ, दिसम्बर 7 -- लखनऊ, संवाददाता। बेखौफ चोरों ने एक मोबाइल दुकान व दो मकानों को निशाना बनाकर लाखों का माल पार कर दिया। पीड़ितों ने संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कराया है। वजीरगंज निवासी शाहनवाज खान ने बताया कि हामिद रोड पर उनकी मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। तीन दिसंबर की सुबह दुकान पहुंचे तो शटर का ताला टूटा मिला। लाखों रुपये के मोबाइल, गल्ले में रखे 90 हजार रुपये गायब थे। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक 20 वर्षीय युवक दुकान में घुसते दिखा है। वहीं, हसनगंज के बाबूगंज निवासी सुधा सिंह ने बताया कि 18 नवंबर को वह बहन के घर गई थीं। 30 नवंबर को जब लौटीं तो उन्हें घर से लाखों के गहने और नकदी चोरी हो चुके थे। इसके अलावा इंदिरानगर के तकरोही निवासी राहुल कुमार सिंह के मुताबिक उनके साथ उसी मकान में रहने वाले व्यक्ति ने 22 नवंबर को उनसे कमरे ...