गाजीपुर, जुलाई 2 -- रेवतीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर उर्फ साधोपुर गांव में करीब दो माह पहले दुकान, झोपड़ी और बाइक फूंकने के मामलें में फरार चल रहे अनिल कुमार यादव निवासी खुदुरा गदाईपुर ( पथरा) को गहमर से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को सम्बन्धित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक गहमर थाना के खुदुरा गदाईपुर ( पथरा) का रहने वाला अनिल कुमार यादव रामपुर उर्फ साधोपुर मंगला यादव के दुकान पर अक्सर किसी काम से आता जाता था। बीते दो माह पहले दोनों में 2500 हजार रूपये के लेन देन को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी अनिल ने मंगला यादव की एक रिहायशी झोपड़ी, एक बाइक और गुमटी में आग लगा दी थी। थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल के अनुसार अनिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...