फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 27 -- फर्रुखाबाद । बदायूं से फर्रुखाबाद मार्ग पर बड़ा हादसा टल गया। रात में ड्राइवर को झपकी आ गई जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर दुकानों पर पलट गया। आधा दर्जन से अधिक दुकानों में नुकसान हो गया। थाना अमृतपुर क्षेत्र के गांव राजपुर कस्बे में शनिवार तड़के धान से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में सड़क किनारे रखे आधा दर्जन दुकानों के खोखे क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि घटना सुबह करीब चार बजे हुई। ट्रक चालक दीपक ने बताया ट्रक लखनऊ से हरियाणा के लिए लेकर जा रहा था । राजपुर कस्बे में पहुंचते ही झपकी लग जाने से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक भी घायल हो गया। ट्रक पलटने की घटना से रफीक, रजनीश, कृपाल, बृजेश पाठक, सत्येंद्र, गुड्डू और गोपाल समेत आधा दर्जन दुकानदारों के खोखे क्षतिग्रस्त हो गए।

हिंदी हि...