गाज़ियाबाद, दिसम्बर 24 -- गाजियाबाद। नए वर्ष को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इसके तहत विभाग ने पांच टीमों ने केक और बेकरी की दुकानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आषुतोष राय ने बताया कि नए वर्ष पर केक और बेकरी उत्पादों की मांग बढ़ जाती है। ऐसे में मिलावट या खराब गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थों की बिक्री की आशंका रहती है। इसको देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा, ताकि लोगों को गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ मिल सकें। अभियान के तहत टीमों ने जनपद की विभिन्न बेकरी से 23 नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे हैं। अधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट में जिन प्रतिष्ठानों के नमूने फेल निकलते है उनके खिलाफ खाद्य अधिनियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...