काशीपुर, जून 26 -- काशीपुर, संवाददाता। बिना नक्शे व स्टांप पेपर पर क्रय की गई जमीन पर हुए निर्माण कार्य के खिलाफ जिला विकास प्राधिकरण की टीम ने 12 मकानों को चिह्नित कर दुकानों समेत पांच भवनों को सील कर दिया। अन्य को सील करने की भी कार्रवाई की जा रही है। सुनवाई के बाद इन अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी। गुरुवार को जिला विकास प्राधिकरण के वीसी जय किशन, सचिव पंकज उपाध्याय, संयुक्त सचिव एसडीएम अभय प्रताप सिंह शाम करीब चार बजे पुलिस टीम के साथ ग्राम सरवरखेड़ा पहुंचे। प्रशासन की टीम ने जब निर्माणाधीन भवनों के स्वामियों से मकान के दस्तावेज व नक्शा प्रस्तुत करने को कहा तो वह नहीं दिखा पाए। इसके बाद टीम ने 12 अवैध निर्माणाधीन भवनों को चिह्नित किया, जिसमें पांच को मौके पर सील कर दिया। टीम के मुताबिक अन्य भवनों को भी सील करने की...