कौशाम्बी, जुलाई 9 -- जिले में खाद-बीज की दुकानों से बड़े पैमाने पर नकली रसायन की बिक्री हो रही है। किसानों की आंख में धूल झोंककर ब्रांडेड की जगह उन्हें नकली सामान दिया जा रहा है। मंगलवार को कंपनी की टीम ने पुलिस के साथ टेवा की दो दुकानों में छापेमारी की तो भारी मात्रा में नकली रसायन बरामद हुआ। पुलिस ने दो दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसपी राजेश कुमार से सिजेंटा कंपनी नोएडा के सहायक प्रबंधक आशीष जागिड मंगलवार को मिले। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी के प्रोडक्ट का नकली ट्रेडमार्क लगाकर रसायन बेचा जा रहा है। इससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि यह रसायन खर-पतवार नाशक होता है। इसीलिए इसकी डिमांड रहती है। बताया कि टेवा बाजार के बीज दुकानदार उनकी कंपनी ट्रेडमार्क का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। एसपी के निर्देश सहायक प्र...