नोएडा, अप्रैल 29 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट में गौड़ सिटी-2 सोसाइटी के समीप नाले के किनारे टीन शेड से बनी दुकानों में सोमवार की रात आग लग गई। आग पास बनी झुग्गी में लगी थी। आग लगने से लोगों में अफरातफरी मच गई। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। बिसरख पुलिस के मुताबिक गौड़ सिटी-2 सोसाइटी के समीप नाले के किनारे टीन शेड से कुछ दुकानें बनी हैं। इनके पास एक झुग्गी थी। सोमवार की देर रात नाले एक किनारे पड़े कबाड़ में लगी आग झुग्गी तक पहुंच गई। झुग्गी में आग लगने के बाद टीन शेड से बनी दुकानों में भी आग लग गई। झुग्गी में सो रहे लोगों ने किसी तरह बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान आग की चपेट में आने से एक कबाड़े की दुकान समेत तीन दुकान जल गईं। यहां कबाड़े में खड़ी चार बाइक भी आग की चपेट में आ गईं। घटना की सूचना पर दमकल की दो ग...