श्रावस्ती, दिसम्बर 24 -- श्रावस्ती,संवाददाता। पुलिस कार्यालय सभागार में बुधवार को एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम की अध्यक्षता में व्यापारियों की मासिक गोष्ठी हुई। इसमें यातायात व सुरक्षा को लेकर व्यापारियों से सुझाव मांगे गए। इसके साथ ही दुकानों व प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील की। गोष्ठी के दौरान एएसपी ने कहा कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए सभी व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान पर अंदर व बाहर अच्छी गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे लगाना चाहिए। इससे न सिर्फ प्रतिष्ठान की सुरक्षा मजबूत होगी, बल्कि अपराधियों को पकड़ने में भी यह कैमरे काफी कारगर होंगे। उन्होंने कहा कि अपने दुकानों के सामने पर्याप्त जगह बनाकर रखें, जिससे दुकान पर आने वाले लोग सड़क की पटरी पर वाहन न खड़ा करें। वहीं व्यापारियों ने नगर में पार्किंग की व्यवस्था कराने क...